Red Section Separator

आज का  इतिहास

1821-मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की।

1839-ब्रिटेन ने चीन के साथ युद्ध में हांगकांग पर क़ब्ज़ा किया।

1872-प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री टी. प्रकाशम का जन्म।

1923-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का जन्म।

1939-तत्कालीन सोवियत संघ और जर्मनी के बीच गैर-आक्रामकता संधि पर हस्ताक्षर किये गये।

1944-प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री सायरा बानो का जन्म।

1947-वल्लभभाई पटेल भारत के उप प्रधानमंत्री बने।

2007-यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर-2007 में ऋग्वेद की 30 पांडुलिपियाँ शामिल की गईं।

2008-झारखण्ड के मुख्यमंत्री मधु कोडा ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

2002-संयुक्त राज्य अमरीका ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण रोका, इटली ने पाकिस्तान में वाणिज्य दूतावास बन्द करने की धमकी दी।