Red Section Separator

Prayagraj Mahakumbh 2025

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार जुटी हुई है।

इस महाकुंभ के जरिए यूपी और देश की छवि चमकाने के लिए योगी सरकार पूरी ताकत के साथ जुट गई है। 

वहीं इस महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

शुक्रवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक में महाकुंभ की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर अहम फैसले लिए हैं।

महाकुंभ में आने के लिए प्रेरित करने देश और विदेश के कई शहरों में रोड शो किया जाएगा, साथ ही इस रोड शो में सरकार के मंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे। 

सूत्रों के मुताबिक, देश में महाकुंभ का माहौल बनाने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत कई शहरों के अलावा मॉरीशस, इंडोनेशिया, थाईलैंड, नेपाल, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, गुयाना में भी विदेशियों और भारतीयों को लुभाने के लिए रोड शो किए जाएंगे।

बता दें कि इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर महाशिवरात्रि को 26 फरवरी 2025 पर संपन्न होगा।