होमवर्क को लेकर कई स्टूडेंट्स अत्यधिक तनाव में रहते हैं। किंतु आपको घबराने की जरूरत नहीं यहां बताए गए टिप्स की मदद से अपने होमवर्क को बहुत आसानी तथा कम समय में ही पूरा कर सकते हैं।

होमवर्क को प्राथमिकता के तौर पर उसके लिए प्रतिदिन एक निश्चित समय निर्धारित करें। साथ ही निर्धारित समय पर ही होमवर्क करें।

होमवर्क हमेशा व्यवस्थित स्थान और शांतिपूर्ण वातावरण में करें। जिससें ध्यान केंद्रित करने में मदद मिले।

यदि आपका होमवर्क ज्यादा है तो उसे छोटे-छोटे भागों में बांट लें और एक-एक कर पूरा करते जाएं।

कठिन और जरूरी होमवर्क को सबसे पहले करें। जिससे आप पर प्रेशर कम होगा।

होमवर्क करने के लिए सभी आवश्यक सामाग्री जैसे किताबें, नोट्स और सामग्री पहले से तैयार रखें। क्योक बार-बार उठने से समय बर्बाद होता है।

बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा ब्रेक लेते रहें। इससे आपके दिमाग पर जोर नहीं पड़ेगा।

समझकर ही होमवर्क के सवालों को हल करें। इससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी। साथ ही दोस्तों या टीचर की भी सहायता ले सकते हैं।