Red Section Separator
Tips for parents of Jaya Kishori
दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता का दर्जा मां बाप को दिया गया है। वे बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए अपना पूरा जीवन लगा देता हैं।
कथावाचक जया किशोरी ने भी हाल ही में कुछ पैरेंटिंग टिप्स दिए हैं जिसे मां बाप फॉलो करते हैं तो उनके बच्चे काबिल और संस्कारी बनेंगे।
जया किशोरी कहती हैं कि बच्चे को अच्छा इंसान बनने में 50 फीसदी योगदान माता-पिता का और 50 उनके दोस्तों एवं बाहर के माहौल का ह
ोता है।
जया किशोरी कहती हैं, एक अच्छे मां बाप का फर्ज केवल यहां तक सीमित नहीं है कि वो अपने बच्चों की शादी करवाए और उनका फर्ज वहीं खत्म।
अच्छे मां बाप का फर्ज है कि वो अपने बच्चों को इस काबिल बनाएं कि उन्हें किसी पर आश्रित न होना पड़े।
अपने बच्चों को हर क्षेत्र में काबिल बनाएं। चाहे वो शिक्षा का या संस्कार का हो या व्यवहार हो या अध्यात्म का क्षेत्र हो सभी क्षेत्र में काब
िल बनाएं।
वहीं जया किशोरी कहती हैं कि, साथ में बच्चों को धन के लिए भी सक्षम बनाएं जिससे उनको किसी और पर आश्रित न होना पड़े।
अच्छे माता-पिता का ये भी फर्ज होता है कि लड़का या लड़की किसी में भेदभाव नहीं करना चाहिए।
Click Here