Tina Ahuja Photos: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें
(image credit: tina.ahuja instagram)
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा बेहद खूबसूरत और यंग हैं। वह अक्सर अपने पिता के साथ नजर आती हैं।
(image credit: tina.ahuja instagram)
टीना का जन्म 16 जुलाई 1988 को मुंबई में हुआ। वह बचपन से ही मुंबई में ही रहीं और अपने पिता के काम को देखती है।
(image credit: tina.ahuja instagram)
टीना ने स्कूलिंग मुंबई से पूरी करने के बाद एक्टिंग के लिए कॉलेज ज्वाइन की है।
(image credit: tina.ahuja instagram)
टीना ने पापा की तरह एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने फिल्म सेकेंड हैंड हस्बैंड से डेब्यू किया था।
(image credit: tina.ahuja instagram)
टीना की पहली फिल्म फ्लॉप साबित हुई। वहीं टीना ने दो फिल्में और कुछ म्यूजिक वीडियो करने के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।
(image credit: tina.ahuja instagram)
टीना अब खुद की इवेंट कंपनी चलाती हैं और अपने पिता के साथ काम करती हैं। वह पापा के शोज और इंटरव्यू भी मैनेज करती हैं।
(image credit: tina.ahuja instagram)
टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टा पर 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
(image credit: tina.ahuja instagram)