बाहुबली सीरीज की बात करें या फिर रीसेंट रिलीज ट्रिपल आर की, आज तक एस एस राजामौली की कोई फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है।
भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्देशक SS Rajamauli आज अपना 49 जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म निर्देशक ने भारतीय सिनेमा को एक से भढ़ कर एक इपिक फिल्मों से नमाजा है।
कर्नाटक के रायचूर जिले में 10 अक्टूबर 1973 को जन्मे एसएस राजामौली जिनका पूरा नाम कोदुरी श्रीसैला राजामौली है, एक तेलुगू फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले राइटर हैं।
राजामौली ने अपने फिल्मी करियर में बहुत ही बेहतरीन फिल्में बनाई है जिनमें कुछ तो वर्ल्ड वाइड हिट रही हैं। 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' राजामौली ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था।
फिल्म RRR को प्रमोट करने के लिए एसएस राजामौली कई मंदिर और मस्जिदों में गए। लेकिन आत्मनिष्ठा से वे खुद को नास्तिक बताते हैं।
फिल्म के निर्देशन और स्क्रीन प्ले के अलावा निर्देशक ने कई फिल्मों में कैमियो रोल भी प्ले किया है। जैसी बाहुबली।
एसएस राजामौली उन निर्देशकों में से एक हैं। फिल्म के एक एक पार्ट को बड़ी बारीकी से डारेक्ट करते हैं। ये अपनी फिल्मों की सीक्रेसी के लिए भी मशहूर हैं।
एसएस रामामौली को तेलुगु सिनेमा का सबसे बड़ा निर्देशक कहा जाए तो बड़ी बात नहीं होगी, निर्देशक ने इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक सुपर हिट बल्कबस्टर फिल्में दी हैं।