छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी में हजारों की संख्या में पहुंचे विदेशी मेहमान
गरियाबंद जिले के ग्राम लचकेरा में हजारों किलोमीटर तय कर विदेश से हजारों की संख्या में विदेशी मेहमान यानी सायबेरियन पक्षी पहुँचे चुके है।
ये पक्षी मानसून का पैगाम लेकर कई देशों को पार कर सात समुंदर से ऊपर आते है।
इन पक्षियों को ओपन बिल स्ट्रॉक के नाम से भी जाना जाता है।
हर साल पक्षी यहां बच्चे प्रजनन करने आते हैं क्योंकि इस गांव में उन्हें सुरक्षा मिलती है। यहां के लोग पक्षियों के सुरक्षा के लिए गांव में कड़े कानून बनाये हुवे है।
पक्षियों को मारने पर 5 हजार रुपये दण्ड व बताने वाले को 5 सौ रुपये इनाम भी दिया जाता है।
ग्रामीणों को पक्षियों से प्रेम इस कदर है की वे गांव में एक भी मोबाइल टॉवर नहीं लगाने देते हैं क्योकि मोबाइल टावर के रेडिएशन से पक्षियों व उनके बच्चों को कोई नुकसान न पहुँचे।
इन पक्षियों के आने के बाद ही क्षेत्र के किसान अपना कृषि कार्य शुरू करते है। इन विदेशी मेहमानों को देखने प्रदेश भर से लोग आते है।
आश्चर्य की बात है की हर साल इसी गांव में ही आकर पक्षी अपना घर बनाता है और दीपावली त्यौहार के समय वापस चले जाते है।