70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही है। 

उन्होंने न सिर्फ अपने अभिनय के दम पर नाम कमाया, बल्कि अपनी खूबसूरती से भी उन्होंने प्रशंसकों के दिलों पर राज किया।

मौसमी ने अपने करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया। अपने फिल्मी करियर के अलावा मौसमी अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रहीं।

मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल  1948 को कोलकाता में हुआ था। मौसमी का वास्तविक नाम इंदिरा चटर्जी है। मौसमी उनका स्क्रीन नाम है। मौसमी के पिता आर्मी ऑफिसर थे। 

समी जब 10वीं क्लास में थीं, तभी घरवालों ने उनकी शादी तय कर दी थी। मौसमी ने शादी के बाद अपनी फिल्मी पारी शुरू की। उन्होंने 1967 में आई फिल्म बालिका वधू से फिल्मी दुनिया में कदम रखा।

मौसमी ने बॉलीवुड में शादी के बाद ही कदम रखा था और तब उनकी उम्र 19 साल थी। पहली ही फिल्म 'बालिक वधू' के बाद मौसमी को कई फिल्में ऑफर होने लगी थीं।

उनकी चर्चित फिल्मों की यदि बात की जाए तो उसमें अनुराग, दो प्रेमी, अंगूर , मंजिल, रोटी कपड़ा और मकान, स्वयंवर और सबसे बड़ा रुपैया जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

फिल्मों के अलावा मौसमी ने राजनीति में भी कदम रखा। 2004 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। वर्ष 2019 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की।