केदारनाथ और बद्रीनाम में इस बार भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
18 फरवरी से शुरू हुए दर्शन हेतु पंजीयन को भक्तों का जबरदस्त प्रतिसाद मिलता नजर आ रहा है।
केदारनाथ के लिए अबतक 1 लाख 48 हजार से ज्यादा पंजीयन पूरे हो चुके है।
बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु भी तकरीबन 1 लाख 20 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है।
उत्तराखंड H1N2 संक्रमण के मद्देनजर भी चार धाम यात्रा में एहतियात बरत रही है।
धामी सरकार ने यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और सुरक्षा के उपाय अपनाने के निर्देश दिए है।
उत्तराखंड में स्थित चारों धाम में से सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खोले जाएंगे।
कोरोना के बाद 2022 में यात्रा दोबारा शुरू हुई. इस साल 46 लाख भक्तों ने चार धाम की यात्रा की थी।