Red Section Separator

टीम इंडिया की  प्लेइंग इलेवन से  इस खिलाड़ी की  छुट्टी!

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत की है, पहला ही मैच पर्थ में जीतकर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है

अब दूसरे टेस्ट की बारी है, हालांकि दूसरा मुकाबला अभी दूर है, साथ ही भारत को पीएम इलेवन के साथ भी एक अभ्यास मैच खेलना है

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दूसरे टेस्ट में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं

  पहले टेस्ट में कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे थे, लेकिन अब रोहित शर्मा वहां पहुंच चुके हैं और अपनी टीम से जुड़ भी गए हैं, यानी रोहित शर्मा अगला मैच खेलते हुए दिखाई देंगे

 दूसरे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा खुद यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे

केएल राहुल ने पहले टेस्ट में शानदार पारी खेली थी, ऐसे में वो प्लेइंग 11 से बाहर नहीं होंगे, रोहित के आने के बाद राहुल मध्यक्रम या निचले क्रम में नजर आ सकते हैं 

दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 से ध्रुव जुरेल बाहर हो सकते हैं, पहले टेस्ट में उन्होंने कोई ख़ास प्रदर्शन भी नहीं किया

जब टीम इंडिया पहली पारी में केवल 150 रन ही बना सकी थी, तब ध्रुव ने 11 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में भारी स्कोर खड़ा किया, तब ध्रुव केवल एक ही रन बना सके

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला  6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा