Red Section Separator

Oman Shakeel Ahmed Holds the World Record

नीदरलैंड्स ने ओमान को तीन मैच की t-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में 29 रनों से पटखनी देते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। 

इस दौरान मेजबान टीम के एक खिलाड़ी ने ऐसी पारी खेली कि विश्व रिकॉर्ड बन गया। यह रिकॉर्ड है 10वें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का।

नीदरलैंड्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान टीम की बेहद घटिया शुरुआत रही, उन्होंने सिर्फ 25 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे, वहीं 50 रन से पहले 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।

तब नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने आए शकील अहमद ने 33 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की लाज ही नही बचाई बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।

T-20 में नंबर-10 पर बल्लेबाजी करते हुए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा अब तक की सबसे बड़ी पारी है। इसके पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के अकील होसेन के नाम था।

शकील अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए, मगर उनकी इस पारी की बदौलत ओमान 20 ओवर में 118 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।