मधुबाला 14 फरवरी, 1933 को दिल्ली में जन्मीं थीं।
उनका रियल नेम मुमताज जहां देहलवी था।
1942 में मधुबाला ने महज 9 साल की उम्र में फिल्म वसंत में काम कर अपने करियर की शुरूआत की।
उस जमाने की फेमस अदाकारा देविका रानी ने मुमताज को अपना नाम बदलकर मधुबाला रखने की सलाह दी थी।
मधुबाला ने 'फागुन', 'हावड़ा ब्रिज', 'काला पानी' और 'चलती का नाम गाड़ी' जैसी सुपरहिट फिल्में दी।
मुगल-ए-आजम में उनका किरदार अमर हो गया।
दिलीप कुमार और मधुबाला के प्यार की कहानी भी बेमिसाल ही थी।
मधुबाला की बेपनाह सुंदरता की वजह से ही उन्हें 'वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' के नाम से भी जाना गया।
महज 36 साल की उम्र में मधुबाला इस दुनिया को अलविदा कह गईं।