कोहली ने 267 वनडे मैचों में 258 इनिंग बल्लेबाजी करके 46 शतक जड़े हैं, वहीं कोहली, सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड के करीब आ गए हैं और बहुत जल्द सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
रोहित शर्मा ने 241 वनडे मैचों में 234 इनिंग बल्लेबाजी करके पूरे 30 शतक जड़े हैं और अब वे रिकी पोंटिंग के 30 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी पर है और बहुत जल्द तोड़ने वाले हैं।
जयसूर्या ने वनडे में 445 मैचों में 433 इनिंग में बल्लेबाजी करके कुल 28 शतक लगाए हैं।जयसूर्या ने वनडे में 13430 रन बनाए हैं, जिसमें जयसूर्या के 68 अर्धशतक, 270 छक्के और 1500 चौकें भी शामिल हैं।
गेल ने वनडे फार्मेट में 301 मैचों में 294 इनिंग खेलकर 25 शतक लगाए हैं, गेल ने वनडे में कुल 10480 रन, 54 अर्धशतक, 1128 चौकें और 331 छक्के लगाए हैं, गेल वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
संगकारा ने वनडे क्रिकेट में 404 मैचों में 380 इनिंग बल्लेबाजी करके 25 शतक लगाए हैं, संगकारा ने समय श्रीलंकन टीम बहुत ही मजबूत टीम थी।