Red Section Separator

ये है दुनिया के सबसे कम आबादी वाले देश

वेटिकन सिटी सबसे छोटा देश है, जिसमें 825 लोग रहते हैं।

ओशिआनिया में आने वाला तुवालू विश्व का दूसरा सबसे छोटा देश है, यहां की जनसंख्या महज 11 हजार है। 

न्यूजीलैंड से जुड़ा नाउरू 15 आईलैंड को जोड़कर बनाया गया है। इस देश में तकरीबन 15 हजार नागरिक रहते हैं। 

ओशिआनिया के कुक आईलैंड की सीमा में पांच आईलैंड आते हैं, लेकिन यहां रहने वाले लोगों की संख्या महज 18 हजार है ।

यूरोप का पलाउ दुनिया का पांचवां सबसे छोटा देश है, यहां रहने वाले नागरिकों की संख्या तकरीबन 30 हजार है।

यूरोप का ही सेन मारिनो भी इस लिस्ट में शामिल है, यहां की आबादी तकरीबन 36 हजार है, फिर भी यह सबसे घनी आबादी वाला देश है ।

यूरोप के बेहद खूबसूरत देशों में लिस्टेंस्टीन का भी नाम है। इस देश की कुल आबादी तकरीबन 40 हजार है ।

लिस्टेंस्टीन ओशिआनिया में है, जो पांच आईलैंड पर बसा हुआ है। लिस्टेंस्टीन  में रहने वाली आबादी तकरीबन 41 हजार है।

कैरिबियन देशों में से एक सेंट किट्स और नेविस की कुल आबादी तकरीबन 47 हजार है, यह देश दो आईलैंड पर फैला है ।