नंदमुरी बालाकृष्ण तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता माने जाते है।
नंदमुरी ने अपने पूरे सिने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में लीड हीरो के रुप में
काम किया है।
नंदमुरी बालाकृष्णा साउथ के दिग्गज अभिनेता एनटीआर के बेटे है। एक्टर ने चाइल्ट आर्टिस्ट के रुप में फिल्मों में शुरुआत की।
नंदमुरी बालकृष्ण तीन बार 'नंदी अवॉर्ड' जीत चुके हैं। उनका परिवार शुरू से ही तेलुगु फिल्मों में सक्रिय रहा है
एनबीके ने अपने आपको कभी किसी सीमा में नहीं बांधा अपने दर्शकों को बड़ी आसानी से हंसाने से लेकर रुलाने और साथ ही एक्शन से लेकर रोमांस तक हर मनोरंजन दिया।
उनके प्रशंसक नंदमुरी बालकृष्ण को प्यार से 'मन बलैया' भी कहते हैं। एक्टर ज्यादातर एक्शन और मसाला फिल्मों में नजर आते है।
साल 1982 में जब बालकृष्ण सिर्फ 22 वर्ष के थे तभी वह शादी के बंधन में बंध गए थे। उन्होंने वसुंधरा देवी से शादी की।
बालाकृष्ण अपने रवैये के लिए काफी ट्रोल भी होते हैं लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। 'भैरवा द्वीपम' बालाकृष्ण के करियर की सुपरहिट फिल्म मानी जाती है।
नंदमुरी बालकृष्ण तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े एक्शन हीरो माने जाते है। इनकी फिल्मों में ओवर द टॉप एक्शन सीन देखने को मिलते है। जिसे आज के टाइम में सबसे ज्यादा ट्रोल किया जाता है।
नंदमुरी ने साल 2014 में अपने पिता एनटीआर और बड़े भाई के लिए चुनाव प्रचार किया और साथ ही उन्होंने टीडीपी की तरफ से चुनाव लड़ा।