तीज पर सुहागन का शृंगार मेहंदी के बिना अधूरा रहता है। यहां खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स दी जा रही हैं जिन्हें आप किसी भी मौके पर लगा सकते हैं।
पैरों में सजाएं खूबसूरत मेहंदी
हाथों के साथ पैरों की मेहंदी भी महिलाओं के शृंगार का अहम हिस्सा है। अगर आप पैरों पर मेहंदी की सबसे अलग डिजाइन तलाश रही हैं तो ये पैटर्न आपके काम आ सकते हैं।
फूलों वाला खूबसूरत पैटर्न
आपके पैर लंबे हैं तो फूलों वाले सर्कल पैटर्न काफी सुंदर लगेगें। इसके लिए आपको एक मोटी और एक बारीक कोन की जरूरत पड़ेगी।
पैरों में चार चांद लगाएगी ये मेहंदी
अगर आप मेहंदी लगाने में एक्सपर्ट हैं तो यह खूबसूरत डिजाइन भी लगा सकती हैं। इस यूनीक डिजाइन की हर कोई तारीफ करेगा।
सुहागनों के पैर पर सजेगी ये डिजाइन
अगर आप शादीसुदा हैं तो यह खूबसूरत डिजाइन हरतालिका तीज या ऐसे ही दूसरे त्योहारों में लगा सकती हैं।
छोटे पैर के पैटर्न
अगर पैर छोटा है तो यह पैटर्न लगा सकता है। मेहंदी लगाने में आसान है और लगने के बाद बेहद खूबसूरत लगती है।
सिंपल और आसान डिजाइन
कम समय में खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहती हैं तो पैरों पर यह डिजाइन भी टाई कर सकती हैं।
लंबे पैर के लिए सिंपल डिजाइन
लंबे पैरों पर यह डिजाइन भी काफी सुंदर दिखती है। इसे लगाना भी आसान है। मेहंदी का रंग गहरा करना चाहते हैं तो छुटाने से पहले इस पर वॉलिनी स्प्रे डालें।