मणिरत्नम की आगामी फिल्म 'पीएस-1' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। दिलचस्प बात यह है कि दर्शक इस फिल्म का अनुभव आईमैक्स में ले सकेंगे।
यह पहली तमिल फिल्म होगी जो आईमैक्स में रिलीज होगी। बता दें कि यह मेगा बजट फिल्म फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज हो रही है।
फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन और त्रिशा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
पीएस-1 की तो इसकी कहानी 10 वीं शताब्दी में चोल साम्राज्य में एक उथल-पुथल भरे समय के दौरान सेट की गई है।
जब शासक परिवार की विभिन्न शाखाओं के बीच सत्ता संघर्ष ने संभावित उत्तराधिकारियों के बीच शासक सम्राट के बीच हिंसक दरार पैदा कर दी थी।
पोन्नियिन सेलवन की ये किताब पांच भागों में है, इसे 1955 में रिलीज किया गया था।
आपको बता दें कि पोन्नियिन सेल्वन तमिल भाषा के महानतम उपन्यास में से एक माना जाता है।
फिल्म को लायका प्रोडक्शन्स ने मद्रास टॉकीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है।