बलरामपुर जिले में मई महीने की शुरुआत होते ही एक बार फिर से प्रवासी साइबेरियन पक्षियों का आना शुरू हो गया है
जिले के राजपुर थाना परिसर में ही साइबेरियन पक्षियों का बसेरा होता है
साइबेरियन पक्षी लगभग 3 महीने यहां रहने के बाद यह पक्षी अपने बच्चों के साथ वापस घर चले जाते
लोगों के लिए यह विदेशी पक्षी कोतुहल का विषय बना हुआ है और दूर-दूर से लोग इन्हें देखने के लिए आते हैं
पिछले 15 सालों से राजपुर थाना परिषद किस सभी पेड़ों में साइबेरियन पक्षियों का बसेरा रहता है
कई दिनों तक घोंसला बनाने के बाद यह पक्षी यहां रहते हैं और प्रजनन का कार्य करने के बाद उनके बच्चे जब उड़ने के लिए तैयार होते हैं तो बच्चों को लेकर उड़ जाते हैं
खास बात यह है कि पूरे जिले में जंगल काफ़ी ज्यादा हैं लेकिन ये पक्षी राजपुर थाना परिसर में ही रहते हैं
रजपुर थाना परिसर में साइबेरियन विदेशी पक्षियों के आने से पुलिस की टीम भी इस तरह ख्याल रखते है जैसे इनके लिए यह खास मेहमान हो