Red Section Separator

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में इस खूंखार  गेंदबाज का हो सकता है डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा

 शुभमन गिल और रोहित शर्मा पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे, गिल चोटिल हैं और रोहित अपने बेटे के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं

 रोहित की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमान संभालते हुए नजर आएंगे और प्लेइंग इलेवन में आकाशदीप को चांस मिल सकता है, पिछले कुछ समय से आकाशदीप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं

आकशदीप ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं, तीसरे पेसर के लिए हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच टक्कर है

 पहले टेस्ट के लिए दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है, उन्होंने अभी तक सिर्फ 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 43 विकेट हासिल किए हैं

  हर्षित लगातार 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक की गति और अच्छी उछाल हासिल करने की क्षमता के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को भी प्रभावित किया है

   पर्थ के वाका मैदान पर भारत के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित ने कई मौकों पर अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया, वह पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर सकते हैं

 तीसरे फास्ट बॉलर के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम इंडिया में जगह बनाने में प्रबल दावेदार हैं, प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में टेस्ट में डेब्यू किया था, उन्होंने अभी तक भारत के लिए दो ही टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं 17 वनडे मैचों में उनके नाम पर 29 विकेट दर्ज हैं

  प्रसिद्ध कृष्णा के पास अनुभव है और वह ऑस्ट्रेलिया में  अच्छा उछाल हासिल कर सकते हैं, कृष्णा ने भारत  के लिए फर्स्ट क्लास मैचों में 73 विकेट और लिस्ट-ए में  113 विकेट हासिल किए हैं