Red Section Separator
जुनापानी वाटरफॉल
इंदौर की एक ऐसी जगह जहां हर मौसम में कुछ अलग नजारा देखने को मिलता है।
यहां ट्रेकिंग-हाईकिंग भी की जा सकती है।
मानसून के समय में यहां लोगों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।
ये खूबसूरत वाटरफॉल लगभग 50 फीट गहरा है और एक गहरे पॉन्ड में पानी गिरता है।
बारिश के बाद यहां पूरा मैदान और वैली में पिंक कलर के फ्लावर्स आते हैं।
इसे मालवा की वैली ऑफ़ फ्लावर्स भी कह सकते हैं।
बता दें कि इंदौर के इस खूबसूरत वाटरफॉल का नाम 'जुनापानी' है।
जूना पानी में आसपास पेड़ों के शेडो पानी में गिरती है जिससे पानी का रंग हरा दिखाई देता है।
Click Here