Red Section Separator

मकरभंजा जलप्रपात

जशपुर जिले के अंतिम छोर पर बसे महनई से लगभग दो किलोमीटर दूर जंगलों के अंतर यह जलप्रपात स्थित है।

मकरभंजा जलप्रपात की ऊंचाई लगभग साढ़े चार सौ फीट से भी अधिक बताई जा रही है।

बलरामपुर जिले की सीमा से सटे जशपुर जिले के अंतिम छोर पर बसे महनई से लगभग दो किलोमीटर दूर जंगलों के अंतर यह जलप्रपात स्थित है।

मकरभंजा झरना – में पहुंचने के लिए दो किलोमीटर पैदल और कई फीट गहरी खाई से सटे रास्तों से चलकर पहुंचा जा सकता है।

मकरभंजा झरना काफी ऊंचाई से गिरने की वजह से इस जलप्रपात का दृश्य काफी मनोरम दिखता है।

इस जलप्रपात के बारे में जानने के बाद कई पर्यटक इसे देखने भी आ ही रहे हैं।