Red Section Separator

 टीम इंडिया की नाक में दम कर देगा ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट से होगी

टीम इंडिया ने पिछली बार साल 2018 में पर्थ में टेस्ट मैच खेला था, उस वक्त भारतीय टीम के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लायन ने काफी परेशान किया था 

टीम इंडिया ने जब पिछली बार साल 2018 में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मुकाबला खेला था, उस दौरान टीम इंडिया को नाथन लायन ने अकेले अपने दम पर मैच हरा दिया था

उस मुकाबले में नाथन लायन ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 8 विकेट झटके थे, नाथन लायन ने पहली पारी में 67 रन देकर 5 विकेट और दूसरी पारी में 39 रन देकर तीन विकेट लिए थे

उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था

 टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इस बार भी नाथन लायन से बचकर रहने की जरूरत है, नाथन लायन काफी शानदार फॉर्म में हैं

वहीं हाल ही में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था

हालांकि इस बार पर्थ में स्पिन गेंदबाज कुछ खास कमाल कर सकेंगे इसकी संभावना काम ही है, दरअसल पर्थ में इस वक्त बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल रहने की बेहद कम संभावना है

 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के लिए  टीम इंडिया को ये सीरीज 4-0 से जीतना होगा