दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- आर.वी.एच के बीच दूसरी रेललाइन एवं रायपुर स्टेशन यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से रवाना होंगी

ब्लॉक के दौरान आवश्यक जानकारी हेतु यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर 138 एवं 0771-2252500 भी जारी किया गया है । पूछताछ केंद्र एवं हेल्प बूथ पर भी यात्रियों के लिए सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

दिनांक 04 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ  एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी। दिनांक 05 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 04 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी। दिनांक 04 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 04 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी। दिनांक 04 मई, 2023 को हटिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 06 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी। दिनांक 06 मई, 2023 को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 06 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी। दिनांक 06 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 06 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी। दिनांक 07 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापटनम पेसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 07 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना   एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी। दिनांक 07 मई, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे   एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 09 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18518 विशाखापटनम-कोरबा  एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी। दिनांक 09 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18518 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 09 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी। दिनांक 09 मई, 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 09 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी । दिनांक 09 मई, 2023 को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।

दिनांक 10 मई, 2023 को झारसुगुढ़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08862 झारसुगुढ़ा-गोंदिया स्पेशल  03 घंटे देरी से रवाना होगी।