आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जहां एक ओर कुछ खिलाड़ियों पर जमकर करोड़ों रुपये बरसे, वहीं कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रह गए
वैसे तो अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम इस लिस्ट में शुमार हैं, जिनके बारे में किसी को अंदाजा नहीं था कि ये अनसोल्ड चले जाएंगे
बड़ी बात ये है कि इनमें से कई खिलाड़ी तो इससे पहले आईपीएल में अपनी अपनी टीम के कप्तान रहे चुके हैं
पहला नाम डेविड वार्नर का आता है, ऑक्शन में किसी ने भी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई
इससे पहले वार्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं, कुछ साल से वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे हालांकि उनका पिछले सीजन अच्छा नहीं गया था
स्टीव स्मिथ भी अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गए हैं, जिन्हें इस बार की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला
केन विलियमसन भी इस बार के आईपीएल में नजर नहीं आएंगे, वे सनराइसर्ज हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं और पिछले कुछ साल से गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने के मौके बहुत कम मिले, जिसमें वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए
मयंक अग्रवाल ने इससे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी की है, लेकिन इस बार जब उनका नाम नीलामी में आया तो कोई भी खरीदार नहीं मिला
शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ भले ही अभी तक किसी आईपीएल टीम के कप्तान नहीं रहे हों, लेकिन इस बार उन पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई