Red Section Separator

Unique Nicknames for Brother

भाई-बहन का रिश्ता प्यार और तकरार वाला होता है। वे सामने से एक दूसरे को कितना ही चिढ़ाते हों लेकिन दिल में एक दूसरे के लिए भरपूर प्यार होता है।

अक्सर लोगों के दो नाम होते हैं, एक घर में बोले जाने वाला निकनेम और एक रियल नेम। बहुत से लोग अपने करीबियों को भी निकनेम से बुलाते हैं।

अगर आप भी अपने भाई को कोई प्यारा सा निक नेम देना चाहते हैं तो यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे.. 

अगर आपका भाई दिनभर मोबाइल या टीवी पर फिल्में देखता रहता है, तो आप उसे Couch Potato बुला सकती हैं।

आप अपने बड़े भाई को प्यार से ‘बिगी’ भी बुला सकती हैं। वहीं, अगर आपका भाई गोल-मटोल है तो आप उसका ये क्यूट निक नेम ‘पम्पकिन’ रख सकती है।

अगर आपका भाई बहुत शरारती है तो आप उसे फेमस कार्टून करेक्टर ‘शिनचैन’ के नाम से बुला सकती हैं।

अगर आपके भाई के बिगड़ने के पीछे आपका हाथ है, तो उसे प्यार से पेट नेम Bratlee दे सकती हैं।

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT