PCOS बीते कुछ समय से महिलाओं में सबसे अधिक होने वाली हेल्थ कंडीशन है। यह समस्या टीनएजर्स से लेकर अधिक उम्र की महिलाओं में भी हो रही है।
हल्दी में करक्यूमिन नाम का कंपाउंड पाया जाता है जो इसे PCOS के अंदर बढ़ने वाले वजन को मैनेज करने और पीरियड्स की रेगुलैरिटी को कंट्रोल करने में मदद करता है।
शिलाजीत का प्रयोग कफ, फैट, शुगर, किडनी की पथरी, मूत्र संबंधी समस्याएं, अस्थमा, एनीमिया, मिर्गी, सूजन, त्वचा रोग जैसी समस्याओं में किया जाता है। यह पीसीओएस को कम कर सकता है।