बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
आज रणदीप अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के बर्थडे पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से
देसी मुंडे रणदीप का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले मे हुआ। उनके पिता पेशे से एक सर्जन हैं और मां सोशल वर्कर।
जब रणदीप 8 साल के थे तो उन्हें परिवार ने उनको सोनीपत के एमएनएसएस बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था। एक्टर आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए।
एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुद बताया था कि, विदेश में पढ़ाई के दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट में काम किया, गाड़ियां साफ कीं और यहां तक कि टैक्सी भी चलाई।
अभिनेता रणदीप हुड्डा की शख्सियत जितनी शांत है, उनकी अदाकारी उतना ही शोर मचाती है।किरदार बड़ा हो या छोटा, हर किसी के दिल में रणदीप हुड्डा बसते हैं।
अपने हुनर और लाजवाब अभिनय से बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाले रणदीप हुड्डा अब एक ऐतिहासिक किरदार निभाने जा रहे हैं, जिनकी कुर्बानियां उनकी शहादत को सलाम करती हैं।
जी हां, स्वतंत्रता सेनानी ‘वीर सावरकर' बनकर अब रणदीप उनकी अमर गाथा को अपने अभिनय के माध्यम से जीवंत करेंगे ।
इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करने जा रहे हैं। वहीं, रणदीप हुड्डा इस किरदार को निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं।