भारत के कुछ कठिन एग्जाम्स को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में रखा गया है। इनकी तैयारी में कई सालों का वक्त भी लग सकता है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा: यह भारत की सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव और कठिन परीक्षा है, जो तीन चरणों में आयोजित की जाती है - प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड।
आईआईटी जेईई: यह इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो 2 चरणों में आयोजित की जाती है - जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड।
एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी): इस परीक्षा के जरिए सेना, नौसेना और वायु सेना की ट्रेनिंग के लिए बेस्ट अभ्यर्थियों को चुना जाता है।
यूजीसी नेट: ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स यूजीसी नेट परीक्षा दे सकते हैं। इससे स्कूल और यूनिवर्सिटी लेवल के सहायक प्रोफेसरों और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की संभावनाओं को शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
भारतीय इंजीनियरिंग सेवाएं (आईईएस): यह परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें 3 चरण होते हैं - सामान्य योग्यता परीक्षण, ऑब्जेक्टिव टेक्निकल पेपर, तकनीकी पेपर और इंटरव्यू।
क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट): यह लॉ प्रवेश परीक्षा है, जो यूजी और पीजी दोनों पाठ्यक्रमों के लिए NLU के कंसोर्टियम द्वारा आयोजित की जाती है।
इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा, नीट (राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा), कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) और ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षाओं को कठिन माना जाता है।