Red Section Separator

पहले ही दिन  4 टीमों को मिल गया  अपना कप्तान

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले दिन फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई और पानी की तरह पैसा बहाया

 वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए केकेआर ने जमकर बोली लगाई और 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया, इस तरह हो गया है, उनकी टीम की कमान वेंकटेश अय्यर संभालने जा रहे हैं

अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे जाने से खुश हरफनमौला वेंकटेश अय्यर ने रविवार को कहा कि वह टीम के लिए कप्तानी की चुनौती को स्वीकार करना चाहेंगे

कोलकाता की तरह दिल्ली कैपिटल्स ने भी ऑक्शन के पहले ही दिन अपने कप्तान का खुलासा कर दिया, दिल्ली ने केएल राहुल को सिर्फ 14 करोड़ में खरीदा

केएल को हालांकि इस बार 3 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा, पिछले सीजन वह17 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे,केएल की खरीद के साथ ही साफ हो गया कि दिल्ली का अगला कप्तान केएल होने जा रहे हैं

 लखनऊ ने अपने कप्तान केएल राहुल को ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया था और जब उन्हें ऑक्शन में मौका मिला तो 27 करोड़ में धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को खरीदकर ही दम लिया

 ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, पंत के लिए जिस तरह से LSG ने ऑक्शन में पैसा बहाया, उससे साफ है कि वह अगले सीजन टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत में अपने साथ जोड़ा, पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाने के बावजूद अय्यर को उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया था

 अय्यर की शानदार कप्तानी को देखते हुए पंजाब उन्हें अपनी टीम की कप्तानी सौंपने जा रहा है