सूर्यकुमार यादव और मार्को यैनसेन के बीच हुई तीखी बहस, बीच बचाव के लिए दौड़े अंपायर
भारत विरुद्ध साउथ अफ्रीका चार मैच की T20I सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार रात डरबन में खेला गया, इस मैच को टीम इंडिया 61 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रही
मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मार्को यैनसेन के बीच जमकर बहस हुई
आमतौर पर सूर्यकुमार यादव फील्ड पर हंसते-खेलते नजर आते हैं, मगर उनका यह रूप देख फैंस भी हैरान रह गए
साउथ अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेराल्ड कोएट्जी ने सामने की तरफ शॉट खेलकर एक रन लिया, फील्डर के थ्रो को पकड़ने के लिए संजू सैमसन गलती से पिच के बीच में चले गए जिसे ‘डेंजर जोन’ कहते हैं
मार्को यैनसेन सैमसन की इस हरकत से नाखुश दिखे और उन्होंने भारतीय विकेट कीपर से कुछ शब्द कहे
मार्को यैनसेन को ऐसा करता देख कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने खिलाड़ी का बचाव करने बीच में घुस गए, इस दौरान यैनसेन और सूर्यकुमार यादव के बीच तू-तू मैं-मैं हुई
लेग अंपायर के हस्तक्षेप से पहले सूर्यकुमार यादव गेराल्ड कोएट्जी को भी गुस्से में कुछ समझाते नजर आए
इस मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली, संजू सैमसन को उनकी उम्दा पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया
सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को गकबेर्हा में खेला जाएगा