एक ओर जहां देश के कई हिस्सों में पानी के लिये लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है तो वहीं धमतरी जिले का ग्राम भटगांव ऐसा भी है, जहां आज तक पानी की किल्लत नहीं हुई है
यहां के हर घर में एक से दो कुएं हैं, भीषण गर्मी में भी यहा का वाटर लेबल कभी कम नहीं होता
मानो इस गांव मे भगवान कुछ ज्यादा ही महेरबान हो.. इस गांव मे करीब 8 सौ से 9 सौ तक कुएं हैं
यहां वाटर लेवल भीषण गर्मी में भी जमीन से 10 से 15 फिट में रहती है, जबकि आसपास के गांवो मे वाटर लेवल मौजूदा हाल में 100 फीट से नीचे चला गया है
इस गांव को जिले में सबसे ज्यादा कुएं होने का गौरव भी मिला है। यहां हर घर में कम से कम एक से दो कुएं हैं
गांव के लोग निस्तारी करते हैं और अपने बाडियों में सिंचाई कर ताजी सब्जियां उगाते हैं
इस गांव में वाटर लेवल कम नही होने का रहस्य आज भी एक पहेली बनी हुई है
लोग आज तक समझ नहीं पाए की यहां पर वाटर लेवल आखिर कम क्यो नहीं होता और इसके पीछे रहस्य क्या है
गांव वाले इसके पीछे देवीय शक्ति मान रहे है, जिसकी वजह से यहां वाशिंदो को पानी के लिये कभी भी जद्दोजहद नहीं करनी पडती