Red Section Separator

Paneer Ke Phool For  Diabetes

पनीर के फूल का वैज्ञानिक नाम विथानिया कौयगुलांट है। 

इस पनीर के फूल को इंडियन चीज मेकर, इंडियन रिनेट, पनीर डोडा, पनीर बेड और भी कई नामों से जाना जाता है। 

नीर का फूल स्वाद में मीठा होता है और इसमें शामक और मूत्रवर्धक गुण मौजूद होते हैं। 

पनीर का फूल इंसुलिन को संतुलन में रखने में मदद करता है। 

अगर आप अनिद्रा से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो पनीर के फूलों का सेवन कर सकते हैं।

अगर आप मोटापे से परेशान हैं, तो पनीर के फूलों को सेवन कर सकते हैं। 

पनीर फूल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण खून को साफ रखने में मदद करते हैं।

पनीर के फूल के अर्क में न्यूरोप्रोटेक्टिव प्रभाव मौजूद होते हैं, जो दिमाग के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।