ब्लैक कॉफी में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो हृदय सम्बन्धी बीमारियों से राहत दिलाने में कारगर हैं। सर्दियों में हार्ट के लिए यह और भी फायदेमंद होती है।
डायबिटीज रोगियों के लिए बिना शुगर के ब्लैक कॉफी पीना बहुत फायदेमंद है। डॉक्टर्स मानते हैं कि इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण शुगर लेवल को नियंत्रित करता है।
जिन लोगों का वजन सर्दियों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है, उनके लिए ब्लैक कॉफी पीना बहुत लाभकारी हो सकता है। इसे पीने से भूख कम लगती है, जिससे वजन नियंत्रित रहता है।