Red Section Separator

 अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान

पीपल के पेड़ पर भूत  - रात में पेड़ कार्बन डाई ऑक्साईड छोड़ते हैं इसलिए पीपल के नीचे रहने से आक्सीजन की कमी व्यक्ति की मौत हो सकती हैं ।

रात मे झाडू न लगाना – पुराने समय में बिजली नही होती थी। जिससे कीमती सामान खो न जाने का डर होता था ।

अंधेरा होने के बाद घर से न निकलना – रोशनी के अभाव में कोई भी जानवर हमला कर सकता था । 

अंतिम संस्कार के बाद नहाना – मरने के बाद इंसान के शरीर में बहुत सारे बैक्टीरियाँ पनपते हैं। जिन से बचने के लिए नहाया जाता हैं ।

रात में नाखून न काटना – पहले के औजार उच्च तकनीकी के नही हुआ करते थे। इसलिए चोट लगने का डर होता था ।

नदी में सिक्का डालना – पूर्व समय में सिक्के तांबे के होते थे जो पानी में जाकर उसकी शुध्दता को बढ़ाता था । 

नींबू मिर्ची का दरवाजे पर टांगना – नींबू मे सिट्रिक एसिड होता हैं जिसके प्रभाव से कीड़े-मकोड़े घर में नही आते ।

बिल्ली का रास्ता काटना – बिल्ली के पीछे कोई बड़ा जानवर शिकार के लिए तैयार हो सकता था । इसलिए उस हमले से बचने के लिए थोड़ा इंतजार करते थे ।