गौतम गंभीर से छीनी जाएगी टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी!
टीम इंडिया को रोहित शर्मा के नेतृत्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से कप्तान और कोच गौतम गंभीर पर कई सवाल उठ रहे हैं
अब भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, 22 नवंबर से सीरीज का आगाज होगा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतना होगा, हालांकि यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला
ऑस्ट्रेलिया का दौरा कोच गौतम गंभीर के लिए भी अग्निपरीक्षा होगी, गंभीर को हेड कोच का पद संभाले 4 महीने हो चुके हैं, इस दौरान भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा है
फिलहाल गौतम गंभीर तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के हेड कोच है, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन रहता है तो गंभीर को टेस्ट क्रिकेट के हेड कोच के पद से हटाया जा सकता है
खबरों के मुताबिक BCCI तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच नियुक्त करने के बारे में विचार कर रहा है, गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट क्रिकेट में हेड कोच बनाया जा सकता है
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई करारी हार के बाद BCCI ने रिव्यू मीटिंग भी की है, जिसमें कप्तान रोहित और कोच गौतम कई मुद्दों पर अलग अलग राय रखते हुए नजर आए
मीटिंग में गंभीर की कोचिंग शैली के बारे में भी चर्चा हुई, जो पिछले हेड कोच राहुल द्रविड़ से काफी अलग है
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में आराम दिए जाने पर BCCI के अधिकारी नाखुश थे, टीम के इस फैसले को लेकर रिव्यू मीटिंग में लंबी चर्चा हुई