सिंगरौली जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के कई स्पा सेंटर की आड़ में चला रहे धंधे के सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की है ।

मामले में एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने बताया कि पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि बाहर की बच्चियों को लेकर अवैध धंधे का गोरख काम कराया जा रहा है ।

जिसके तहत महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में 6 पुलिस टीमो ने कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है ।

1 दर्जन से अधिक बच्चियों व महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है।

 दो स्पा सेंटर के संचालक व एक मैनेजर के खिलाफ मेटा के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया है ।

इस दौरान मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चियो के मामले में जांच की जा रही है ।

पुलिस ने बताया कि जिला और राज्य से बाहर के भी कुछ बच्चियां हैं उनकी भी पड़ताल की जा रही है ।

फिलहाल पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले पर अभी कार्रवाई जारी है ।