इस विशाल पर्वत की गजब है कहानी, जानें सिर झुकाए किसका कर रहा इंतजार

तो ऐसा ही एक और क‍िस्‍सा है जहां व‍िशालता की लड़ाई में दो पर्वतों की बात इतनी बढ़ गई।

आइए जानते हैं क‍ि क्‍या हुआ जब दो व‍िशाल पर्वतों के बीच झड़प हुई और फिर क्‍यों एक पर्वत को झुकना पड़ा

एक बार हिमालय और विंध्य में प्रतिस्पर्द्धा शुरू हो गयी क‍ि दोनों में से व‍िशाल कौन है।

व‍िंध्‍य पर्वत का आकार बढ़ते-बढ़ते अत्‍यंत व‍िशाल हो गया  इतना क‍ि इससे पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश आना अवरुद्ध हो गया।

व‍िशालता की लड़ाई में दो पर्वतों की बात इतनी बढ़ गई क‍ि धरती पर सूर्य का प्रकाश तक आना बंद हो गया।

मनुष्‍यों और देवताओं ने अगस्त्य मुनि से प्रार्थना की कि वो व‍िंध्‍य पर्वत को अपना आकार कम कर ले ताकि पृथ्‍वी तक सूर्य का प्रकाश पहुंच सके।