Red Section Separator

IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हुए फ्लॉप, 23 करोड़ में रिटेन होने वाले प्लेयर ने बनाए सिर्फ 25 रन

IPL 2025 के लिए रिटेंशन की लिस्ट कुछ दिन पहले ही जारी हुई थी, इस दौरान साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन रिटेन होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे

सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 23 करोड़ रुपए देकर एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन रिटेन होने के महज 8 दिन बाद वह बुरी तरह फ्लॉप हो गए

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में क्लासेन सिर्फ 25 रन बना सके, इसके लिए उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया., इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 113 का रहा

हेनरिक क्लासेन को भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया

क्लासेन ने वरुण की गेंद पर बैकफुट पुल मारा लेकिन गेंद बाउंड्री के पार नहीं जा सकी और लॉन्ग ऑन पर मौजूद अक्षर ने उनका कैच लपक लिया

वरुण ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर फेंके और 6.20 की इकॉनमी से महज 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए

भारतीय टीम में खेल रहे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद में 21 रन, पंड्या ने 6 गेंद में 2 रन बनाए और 3 ओवर में 27 रन लुटाए, वहीं अक्षर ने 7 गेंद में 7 रन बनाए और 1 ओवर में 8 रन दिए

12 करोड़ में रिटेन होने वाले केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी रिंकू सिंह का जादू भी नहीं चल सका, वह 10 गेंद में सिर्फ 11 रन ही बना सके