Red Section Separator

दुनिया की सबसे श्रापित चीजें

रॉबर्ट द डॉल ये डॉल 1906 में एक काला जादू करने वाले नौकर ने Otto परिवार के बेटे  को गिफ़्ट की थी।उनका कहना था इस गुड़िया में एक आत्मा है, जो बच्चों को मारने की कोशिश करती है. फ़िलहाल ये शापित गुड़िया फ़्लोरिडा के एक म्यूजियम में रखी है

 श्रापित नंबर  फ़ोन नंबरजिन तीन लोगों के पास फोन नंबर +359 888 888 888 था, उन सभी की भयानक मौत हो गई. एक की रेडियोएक्टिव ज़हर से तो दो लोगों की गोली मारकर हत्या हुई थी. बाद में इस नंबर को बंद कर दिया गया था

श्रापित कुर्सी  ये कुर्सी Thomas Busby नाम के एक बुरे की आदमी थी, जिसकी हत्या साल 1702 ख़ुद उसके पिता ने कर दी थी. कहते हैं, जो भी इस कुर्सी पर बैठता है, उसका मरना तय होता है. फ़िलहाल ये शापित कुर्सी यूके एक म्यूज़ियम में रखी है

Annabelle Doll  इस गुड़िया में एक 7 साल की लड़की Annabelle Higgins की आत्मा है. ये गुड़िया जिसके पास भी रही है, वहां अजीब-अजीब घटनाएं होने लगी थीं. फ़िलहाल ये गुड़िया Occult Museum में रखी गई है.

बैंगनी नीलम  इसे कर्नल डब्लयू. फेरिस ने 1857 में दिल्ली स्थित एक मंदिर से चुराया था. इसके बाद जिसके भी पास ये गया उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई. या फिर उसने आत्महत्या कर ली।

The Crying Boy Painting  1980 के वक़्त ब्रिटेन के जिन घरों में भी ये पेंटिग रहती थी, वहां आग लग जाती थी. हैरानी की बात ये थी कि घरों में इस पेंटिंग को छोड़कर सब कुछ जल जाता था.

Dybbuk Box  बॉक्स में एक आत्मा का वास है. कई बार बेचा गया और जिसने भी इसे खरीदा सभी को एक जैसे भयानक सपने आए. कहते हैं कि इसमें रहने वाली आत्मा लोगों को बॉक्स को खोलने के लिए उकसाती है. 

The Myrtles Plantation   ये Louisiana में स्थित हैं यहां लगे शीशे में घर की मालकिन का भूत रहता है. कहा जाता है कि अग़र आप काफ़ी देर तक शीशे की तरफ़ घूरेंगे तो उसमें आपको अजीब-अजीब सी आकृतियां दिखने लगेंगी.