एशिया कप के ज्यादातर मुकाबलों में लगातार बारिश बाधा बन रहा है, आज हुआ दूसरा मैच भी बारिश के भेंट चढ़ गया।

यह मुकाबला था चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच, एशिया कप के लिए यह सुपर चार का मुकाबला था।

पिछली बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

बारिश से बाधित हुए इस मैच में भारत की शुरुआत बेहतर रही। सलामी बल्लेबाजों ने भारत  को ठोस शुरुआत दी।

रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 56 जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों का सामना कर 58 रनों की बड़ी पारी खेली।

हालांकि दोनों ही खिलाडी अपने इस स्कूर को ज्यादा दूर नहीं ले जा सके। रोहित का विकेट शादाब जबकि गिल का विकेट अफरीदी ने हासिल किया।

इनके बाद मैदान में आई जोड़ी में कोहली और केएल राहुल रहे। दोनों फ़िलहाल मैदान पर टिके हुए है।

तीसरे नंबर पर आएं कोहली ने अबतक 16 गेंदों का सामना कर 8 रन बना लिए है। वही केएल राहुल 17 रन के साथ दूसरे छोर पर है।

इस तरह भारत ने अपनी पारी में 24.1 ओवरों में 147 रन बना लिए है। भारतीय फैंस को इस उम्मीदे है।  

अब कल रिजर्व डे पर यह मैच 147 रन से आगे खेला जाएगा। हालाँकि कल भी मौसम साथ देगा या नहीं यह तय नहीं है।