बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. वरुण धवन ने अपने करियर के एक दशक में 15 से ज्यादा फिल्में की हैं

2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन ने अबतक कुछ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है.

अपने अब तक के करियर में वरुण ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं। वरुण के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं जिन्हें शायद कम ही लोग जानते हैं.

वरुण को बचपन में रेसलिंग काफी पसंद थी और वो एक रेसलर ही बनना चाहते थे, लेकिन वरुण धवन के पिता डेविड धवन बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर के तौर पर पहचाने जाते है.

ऐसे में अपने पिता की तरह वरुण धवन ने भी कला का रास्ता पकड़ा और 2012 में अपने करियर की शुरुआत की. वैसे वरुण पहली बार बतौर एक्टर तो फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आए थे।

वरुण धवन ने 24 जनवरी 2021 में नताशा दलाल से शादी की थी. वरुण ने शादी पहले कई साल तक नताशा को डेट किया था. वैसे वरुण और नताशा एक ही स्कूल में पढ़ते थे और जब 11वीं या 12वीं क्लास में थे,

तब उन्हें पहली बार महसूस हुआ था कि शायद उन्हें नताशा से प्यार हैं. ऐसे में जब वरुण ने नताशा से अपने प्यार का इजहार किया तो नताशा ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया.

वरुण ने हिम्मत हारी नहीं और अंत में नताशा ने उनका प्यार स्वीकार कर लिया और आज दोनों साथ में हेप्पी मैरिड कपल हैं.