Red Section Separator

Sanjay Bangar son Aryan 

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के 23 साल के बेटे आर्यन अब जेंडर चेंज कर अनाया बन गए हैं।

आर्यन ने 18 वर्ष की उम्र में लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पूर्व मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला।

आर्यन ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया था और पांच मैचों में 150 के उच्चतम स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए और उन्होंने 20 विकेट भी लिए थे।

23 साल के आर्यन बांगड़ ने हालिया खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। बता दें कि आर्यन ने हाल ही में हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई है।

सर्जरी के बाद बांगड़ के क्रिकेटर इस बेटे आर्यन ने अपना नाम बदलकर अनाया रख लिया अर्थात आर्यन जो कि पहले लड़के थे, अब वो लड़की बन चुके हैं। 

आर्यन से अनाया बनें वह फिलहाल इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं। वहां एक काउंटी क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं।

वहीं उनके पिता संजय बांगड़ मौजूदा दौर के एक बेहतरीन कोच माने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोचिंग दे चुके हैं।

संजय बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट भी लिए हैं।