बल्लेबाज का बैट हुआ दो टुकड़े, श्रीलंकन गेंदबाज की रफ़्तार देख  हर कोई हैरान!

Image Credit: Instagram/crictracker

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच गकेबरहा में दूसरा टेस्ट मुकाबला  खेला जा रहा है

Image Credit: Instagram/rabada_25

इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए

Image Credit: Instagram/rabada_25

साउथ अफ्रीका की पारी में रयान रिकेलटन और काइल वेरेनी के बल्ले से शतकीय पारी निकली 

Image Credit: Instagram/rabada_25

वहीं दूसरे दिन के खेल में जब कगिसो रबाडा बल्लेबाजी कर रहे थे तब 90वें ओवर की चौथी गेंद जो लाहिरु कुमारा ने फेंकी उसपर रबाडा ने डिफेंस किया

Image Credit: Instagram/lahiru_kumara8

इस दौरान गेंद रबाडा के बैट के हैंडल के पास जाकर लगी जिससे उनका बैट तुरंत ही 2 टुकड़े हो गया 

Image Credit: Instagram/virat.kohli

रबाडा ने इस गेंद को सिर्फ एक हाथ से डिफेंस करने का प्रयास किया था, जिसमें दूसरा हाथ उन्होंने पहले बल्ले से हटा लिया था

Image Credit: Instagram/lahiru_kumara8

कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 40 गेंदों का सामना कर कुल 23 रन बनाए  

Image Credit: Instagram/rabada_25