1. तुलसी के पत्ते दांतो के पीलेपन को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होते है।इसके लिए तुलसी के सूखे हुए पत्ते और संतरे के सूखे हुए छिलके ले लीजिये. फिर इन दोनों को मिला कर इनका चूर्ण बना लीजिये।

2.आपको हर रोज इस चूर्ण से अपने दांतो की मसाज करनी है। इससे आपके दांतो का पीलापन सच में गायब हो जाएगा।

3.नमक और बेकिंग सोडे का इस्तेमाल यह दांतो को चमकाने का सबसे बढ़िया तरीका है।

4.सके लिए सबसे पहले एक कटोरी में आधा चम्मच नमक और बेकिंग सोडा ले लीजिये। फिर इसमें थोड़ा सा पानी मिला लीजिये और इसका पेस्ट बना लीजिये।

5.पेस्ट बनाने के बाद आपको इस पेस्ट से अपने दांतो की अच्छी तरह से मसाज करनी है। इससे आपके दांतो पर जमी हुई पीली परत एकदम साफ़ हो जाएगी

6. इस बात का ध्यान रखे कि बेकिंग सोडा या नमक की अधिक मात्रा न ले। वरना इससे आपके दांतो को नुक्सान भी हो सकता है।

7. इन नुस्खों को आजमाने के बाद आपकी पीले दांतो की परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी

 8.इसके साथ ही आपकी प्यारी सी मुस्कान भी बनी रहेगी