Red Section Separator

टीम इंडिया  आ जाओ पकिस्तान... मना रहे अफरीदी  

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है 

  बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है, भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल पर  चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकती है

 इससे चैंपियंस ट्रॉफी के होने पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है क्योंकि पाकिस्तानी टीम हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं है और भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का होना लगभग नामुमकिन ही है

अब पकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी  दोनों देशों के साथ आने की बात कर रहे हैं

शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, क्रिकेट एक अहम मोड़ पर है और 1970 के दशक के बाद शायद अपनी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना कर रहा है

अफरीदी ने आगे लिखा, अब समय आ गया है कि मतभेदों को भुलाकर खेल के लिए एकजुट हुआ जाए, यदि इतिहास में विभाजित देश ओलंपिक भावना में एक साथ आ सकते हैं, तो हम क्रिकेट के लिए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते

 पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में हर टीम को देखूंगा, हर टीम हमारी गर्मजोशी का अनुभव लेगी, मैदान से परे अविस्मरणीय यादें लेकर जाएगी

अफरीदी ने कहा, एक खेल प्रबंधक के रूप में हमारा काम है कि अहंकार को नियंत्रण में रखें और इसके विकास पर फोकस करें

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी टीम के लिए  398 वनडे मैचों में 8064 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 शतक लगाए, इसके अलावा गेंदबाजी में 395 विकेट  लेने में सफल रहे हैं