Red Section Separator

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धाकड़ प्लेयर को बनाया कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पर्थ में आगाज होने जा रहा है

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है

 BCCI की वूमेन सिलेक्शन कमेटी ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है, टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगी

 टीम में 2 विकेटकीपर यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को शामिल किया गया है

सिलेक्टर्स ने 20 वर्षीय दाएं हाथ की बल्लेबाज  शेफाली वर्मा को एक बार फिर मौका नहीं दिया, उनका हालिया वनडे फॉर्म निराशाजनक रहा है

  शेफाली ने इस साल 6 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए हैं, जिसमें 33 रन बेस्ट स्कोर हैं, पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था

 वनडे सीरीज का 5 दिसंबर से आगाज होगा, इसके बाद 8 दिसंबर को दूसरा मैच जबकि 11 दिसंबर को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा

पहले दो वनडे मैच ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जाएंगे, जिसके बाद सीरीज का अंतिम मैच पर्थ के WACA ग्राउंड में खेला जाएगा

  हाल ही में टीम इंडिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था और अब उसकी नजर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने की की होगी