Red Section Separator

7 रन पर टीम ऑल  आउट, क्रिकेट में बना  शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20I क्रिकेट में आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, हाल ही में टीम इंडिया की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान कई ऐतिहासिक बड़े स्कोर देखने को मिले

 T20I में बड़े स्कोर बनना अब सामान्य सी बात हो चली है लेकिन इस बीच  एक टीम ने T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर बनाते हुए अपने नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है

एक टीम ने T20I मैच में इतना कम स्कोर बनाया कि T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ही टूट गया

 पूरी टीम मिलकर भी डबल डिजिट में रन नहीं बना सकी और सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई

 T20I क्रिकेट का ये अनोखा मैच लागोस के तफावा बालेवा स्क्वायर क्रिकेट ओवल में खेला गया

इस मैच में नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच मुकाबला खेला गया

 ये ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर का मुकाबला था जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया

जिसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 7.3 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और महज 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई

 इसके साथ ही मंगोलिया का सबसे कम 10 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया