Takla virus: सिर्फ तीन दिन में टकला कर रहा ये वायरस! तेजी से फैल रही बीमारी से लोगों की उड़ी नींद
(image credit: Meta AI)
महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक खतरनाक बीमारी से लोग दहशत में हैं। वह इस कारण कि सिर्फ तीन दिन में लोग अपने आप ही गंजे हो रहे हैं।
(image credit: Meta AI)
वहीं एक ओर जहां HMPV वायरस भारत में एंट्री कर चुका है तो दूसरी ओर महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक खतरनाक बीमारी से लोग सहमे हुए हैं।
(image credit: Meta AI)
गंजेपन से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और इस वायरस के कई गांवों में फैलने से लोगों की नींद उड़ गई है।
(image credit: Meta AI)
स्थानीय के मुताबिक, 10 से 12 दिन हो चुके हैं और ये बीमारी तेजी से फैलती जा रही है।
(image credit: Meta AI)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील के तकरीबन 15 गांव असामान्य बीमारी की चपेट आ गए हैं।
(image credit: Meta AI)
इस बीमारी में लोगों के बाल अचानक टूट जाते हैं और गंजे हो रहे हैं। इसलिए इस बीमारी को 'टकला वायरस' नाम दे दिया गया है। हालांकि इसके लक्षण की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
(image credit: Meta AI)
बताया जाता है कि इस बीमारी में शुरुआत में सिर में खुजली जैसे लक्षण के बाद धीरे-धीरे सिर के बाल टूटने लगते हैं और आधे हफ्ते में ही पूरा सिर गंजा होने लगता है। इस बीमारी से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी पीड़ित हैं।
(image credit: Meta AI)
इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और स्वास्थ्य विभाग ने कारण की जांच के लिए सर्वेक्षण भी किया तथा प्रभावित गांवों से पानी के नमूनों का परीक्षण कर रहे हैं।
(image credit: Meta AI)