भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के लिए अनंत चतुर्दशी का दिन सबसे शुभ माना जाता है।
वहीं, इस बार अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर दिन मंगलवार को मनाई जाएगी।
भगवान गणेश को विदा करने एवं विसर्जन के दौरान कोई भी गलती नहीं करनी चाहिए।
अकसर देखा जाता है कि कई लोग गणेश जी को स्थापित करने के छह से सात दिनों बाद ही विसर्जित कर देते हैं।
लेकिन मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन ही भगवान गणेश जी को विसर्जित करना चाहिए।
गणपति बप्पा को विसर्जित करते समय उनको चढ़ाया हुआ नारियल आपको फोड़ना नहीं चाहिए। इसे बप्पा के साथ ही नदी या जल में प्रवाहित कर दें।
गणेश भगवान को नदी में विसर्जित करते समय उनकी मूर्ति को कभी भी झटके से पानी में नहीं छोड़ना चाहिए। प्रतिमा को आराम से नदी या पानी में छोड़ना चाहिए।
यह सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें सकते हैं।