टी20 विश्‍व कप 2024 में भारतीय टीम अब सुपर 8 में पहुंच गई है। बुधवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने अमेरिका को 7 विकेट से रौंद दिया।

टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। शानदार और धारदार गेंदबाजी के लिए तेज गेंदबाज अर्शद‍ीप सिंह को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में मात्र 2.20 की इकॉनमी से 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने मैच की पहली गेंद पर ही विकेट झटका।

वही जब अमेरिका के खिलाफ जब भारत को टॉप ऑर्डर ढेर हो गया तो सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के साथ मिलकर पारी को संभाला।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-8 चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं।

भारत ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं और टीम ग्रुप ए में 6 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है। वही यूएसए की उम्मीद अब भी बरकरार हैं।

दूसरी तरफ चूंकि भारतीय टीम ने मेजबान यूएसए को हरा दिया है, इसलिए पाकिस्तान की सुपर-8 में जाने की उम्मीद बरकरार है।

पाक टीम को यदि अगले चरण में जाना है तो अपना अगला मैच आयरलैंड से बड़े अंतर से जीतना होगा। वही यूएसए को भी अपना अगला मुकाबला हारना होगा।

भारत अपने स्टेज में शीर्ष पर हैं। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही हैं कि भारत सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया या फिर स्कॉटलैंड से भीड़ सकता हैं। यह मैच 24 जून को खेला जायेगा।

इसी स्टेज में आखिरी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों का नाम तय होगा। फ़िलहाल पाकिस्तान, इंग्लैण्ड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे टीमें टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी हैं।